बदलता स्वरूप श्रावस्ती। तहसील सभागार भिनगा में ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिनगा में बेटियो को जन्म देने वाली महिलाओं को जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने प्रशंसा पत्र एवं बेबी किट देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ योजना के साथ-साथ सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नही है। जरूरत इस बात की है कि बिना भेदभाव के लड़कियों को भी लड़को की तरह ही पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाया जाए। उन्होने कहा कि आज महिलायें हर क्षेत्र में कार्य करते हुए परिवार की आर्थिक बुनियाद मजबूत कर रहीं हैं, साथ ही राष्ट्र के विकास में सहभागी बन रही है।
प्रदेश सरकार बेटियों एवं महिलाओं के उत्थान के लिए मिशन शक्ति अभियान के तहत तमाम कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इन योजनाओं को सम्बन्धित विभागों के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जिससे उन्हें जागरूक कर लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या महापाप है। इस सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करना हम सबका दायित्व है। बटों के मुकाबले कम हो रही बटियों की संख्या चिंता का विषय है। इसके लिए महिलाओं को विशेषकर आगे आना चाहिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने वहीं पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम में दस गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, नायब तहसीलदार भिनगा क्रमशः प्रांजल त्रिपाठी, जागृति सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 दास, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-अजय कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादीगण उपस्थित रहे।