बदलता स्वरूप श्रावस्ती। ’’सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’’ का कलेक्ट्रेट परिसर में शुभारम्भ किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने जन जागरुकता प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह पखवाड़ा 17 जुलाई से प्रारम्भ होकर 31 जुलाई तक चलाया जायेगा। इसके माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा, जिससे आये दिन होने वाली सडक दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। उन्होने इस कार्यक्रम से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ इस अभियान को सफल बनाये जाने हेतु निर्देशित भी किया। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील किया है कि जीवन को सुरक्षित रखने हेतु वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होने जन जागरुकता पर विशेष बल देते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन न चलाने दें, मोटर साईकिल व स्कूटर चलाते समय हेलमेट एवं चार पाहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगायें। उन्होने कहा कि नशे की हालत में एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाये तथा तेज गति से वाहन न चलाये और स्टंट आदि बिलकुल न करें। उन्होने कहा कि ’’सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत परिवहन विभाग के साथ पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जायेगा। उन्होने निर्देश दिया कि इस अभियान में जिस विभाग को जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसे पूरी निष्ठा से पालन करते हुए इसे सफल बनायें।
उक्त कार्यक्रम मे मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी जमुनहा रामप्यारे, उपजिलाधिकारी इकौना राम दत्तराम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उदयनाथ, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वी0के0 मिश्र, यात्री/मालकर अधिकारी महेश कुमार वर्मा, संभागीय निरीक्षक (प्रावि0) भीमसेन, यातायात प्रभारी मनीष पाण्डेय, आई0रैड ऐप के रोलआउट मैनेजर शिव कुमार पाठक सहित कलेक्ट्रेट, परिवहन एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal