श्रावस्ती
अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास हेतु हर सम्भव कदम उठायें जायेंगे।
उन्होने कहा प्रदेश सरकार जन-जन के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है, इसलिए सभी जिला पंचायत सदस्यों का दायित्व है कि सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधायें जनपद वासियों को मुहैया करायी जाएं। उन्होने सभी जिला पंचायत सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में पुलिया निर्माण, नाला निर्माण, खड़न्जा, सी.सी. रोड एवं पक्की रोड बनाये जाने हेतु प्रस्ताव दें, ताकि उन कार्यो का परीक्षण कराकर कार्य कराया जा सके। बैठक के दौरान पूर्व में की गई बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी तथा बैठक में जिला पंचायत श्रावस्ती का पुनरीक्षित बजट 2022-23 हेतु रू. 59.63 करोड़ एवं मूल बजट 2023-24 रू. 31.03 करोड़ एवं जिला पंचायत की आय में वृद्धि हेतु सम्पत्ति एवं विभव कर वर्ष 2022-23 हेतु रू.81.79 लाख का प्रस्ताव शासन द्वारा निर्धारित ग्रामीण अंचलों में व्यवसायियों पर निर्धारित मॉडल बाइलाज के अनुसार लाइसेन्स शुल्क की उपविधि, मनरेगा अन्तर्गत वर्ष 2023-24 हेतु जनपद का श्रम बजट रू. 104.38 करोड एवं निराश्रित पशुओं के परिवहन हेतु कैटल कैचर वहन किए जाने का प्रस्ताव सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके साथ ही शासन द्वारा जनपद में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से सदन में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से सदन को अवगत कराया गया।
जिससे ग्रामीण जनता लाभान्वित हो सके एवं सदस्यों के क्षेत्रान्तर्गत जर्जर मार्गों, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था से सम्बन्धित कठिनाइयों के विषय में सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा की गयी साथ ही उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर महिला प्रसूति चिकित्सक एवं एम.बी.बी.एस चिकित्सक की तैनाती, जनपद मुख्यालय पर ट्यूबवेल डिविजन की स्थापना तथा सिरसिया भिनगा मार्ग पर राजकीय बसों के रात्रि संचालन का प्रस्ताव किया गया, जिससे सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा नोट करते हुए प्रस्ताव उच्च स्तर पर प्रेषित किए जाने का आश्वासन दिया गया। बैठक के अन्त में अध्यक्ष एवं विधायक भिनगा इन्द्राणी देवी द्वारा सदन में उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा संज्ञानित की गयी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित समस्त महानुभावों को धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुभाष चन्द्र भारती ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.पी. भार्गव, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. मानव, जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत डी.पी. सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय, रणवीर सिंह, सुनील कुमार तिवारी, पंकज मिश्रा सहित जिला पंचायत सदस्यगण एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।