बदलता स्वरूप गोंडा। जल जीवन का अनमोल रतन, इसे बचाने का सब करो जतन समय है कम, जागें हम… अपनी आदतों में बदलाव लाएं और कल के लिए आज से पानी बचाएं। स्लोगन के साथ डीएम नेहा शर्मा ने भूजल सप्ताह गोष्ठी में जल संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही वर्षा जल को संरक्षित करने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने जल संरक्षण के लिए आमजन को जागरूक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि 16-22 जुलाई तक तक चलने वाले भूजल सप्ताह गोष्ठी के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करें। उन्होंने डीएफओ, एसडीएम, उद्यान अधिकारी, बीडीओ, डीआइओएस, बीएसए, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित करते हुए कहा कि जल संरक्षण को लेकर अभियान चलाएं और आमजन को इससे जोड़ें। रेन वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से वर्षा जल का संचयन किया जाए। उन्होंने कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण सहित अन्य विभागों को वाटर बजट बनाने के निर्देश दिए, जिससे पता लग सके की कितना जल रिचार्ज हुआ, कितना खर्च। गोष्ठी में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जल संरक्षण के संबंध में शपथ दिलाई और कहा कि सभी लोग शपथ ले कि वह जल को अनावश्यक खर्च नहीं करेंगे का संरक्षण करेंगे तथा लोगों को भी जागरूक करेंगे। इसके बाद उन्होंने जल संरक्षण को लेकर जन जागरूकता फैलाने के लिए एक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह वाहन सभी ब्लॉकों में जाकर लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मोली, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, तहसीलदार करनैलगंज नरसिंह नारायन वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त बीडीओ, सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal