भविष्य में पुनः ऐसी पुनरावृत्ति होने पर होगी और बड़ी कार्यवाही-एसपी
बदलता स्वरूप गोंडा। थाना को० नगर क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित दुकान पर नियम विरुद्ध ढंग से जबरदस्ती कब्जा करने एवं मारपीट की घटना होने के बाद भी प्रभावी कार्यवाही न करने के मामले में विवादों में शुमार रहे नगर कोतवाल राकेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने निलंबित कर दिया है। जांच में प्रभारी निरीक्षक पर कार्य आचरण संदिग्ध होने, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने का आरोप तय किया गया है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक को० नगर राकेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। एसपी श्री मित्तल ने बताया कि अभी कोतवाली नगर का प्रभार अतिरिक्त एसएचओ कार्यवाहक के रूप में सम्भालेंगे। उन्होंने आगे जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि इस कार्यवाही से सभी लोग समझ गए होंगे, अगर इस प्रकार की संलिप्तता भविष्य में किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी में पाई गई तो उसके विरुद्ध और बड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal