बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृृतिका शर्मा के निर्देशानुसार जनपद में 17 से 31 जुलाई, 2023 तक ’’सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’’ मनाया जा रहा है। जिसके तहत पखवाड़ा के दूसरे दिन मंगलवार को परिवहन विभाग द्वारा बस, ट्रक एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों एवं चालकों के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी वी0के0 मिश्र ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर गाड़ी न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें। उच्च मानक वाले हेल्मेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
इस अवसर पर यात्रीकर अधिकारी महेश कुमार वर्मा, संभागीय निरीक्षक भीमसेन, वरिष्ठ सहायक सचिन शुक्ला सहित समस्त वाहन चालकगण उपस्थित रहे।