जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण की बैठक सम्पन्न

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से शहरी गरीबों के सामाजिक, आर्थिक उत्थान हेतु विभिन्न योजनाएं जैसे राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) एवं आसरा योजना आदि संचालित की जा रही है। इन योजनाओं को धरातल पर उतारकर पात्रजनों को लाभान्वित किया जाए, जिससे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र गरीब, असहाय व्यक्तियों को मिल सके।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि  कुल 5875 लाभार्थियों के सापेक्ष 5508 लाभार्थियों को प्रथम किश्त, 4628 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त एवं 2986 लाभार्थियों को तृतीय किश्त जारी की जा चुकी है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जियोटैग के सापेक्ष लाभार्थियों की किस्त प्राथमिकता के आधार पर शत-प्रतिशत भुगतान किया जाए, जिससे पात्रों को आवास मुहैया कराया जा सके।
      इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, डूडा विभाग के शहरी मिशन प्रबन्धक आरिफ जफर खान, शहरी आजीविका केन्द्र प्रबन्धक प्रदीप शुक्ला, अश्वनी सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।