विधायक ने 12 ए0एन0एम0 को सौंपे नियुक्ति पत्र, नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। मंगलवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रदेश में चयनित कुल 1523 ए0एन0एम0 की नियुक्ति की गई है। जिसके तहत जिले में जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर नवनियुक्त ए0एन0एम0 को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस दौरान मा0 विधायक रामफेरन पाण्डेय ने जनपद श्रावस्ती हेतु नवनियुक्त 12 ए0एन0एम0 को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य हेतु कामना भी की। इस दौरान ए0एन0एम0 क्रमशः ललिता देवी, मुन्नी देवी, स्वेता द्विवेदी, संगीता देवी, रेनू मलिक, निधि, मंजू, प्रतिभा पाल, प्रिया राजभर, सोनू एवं सरस्वती त्रिपाठी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त ए0एन0एम0 के चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस अवसर पर विधायक ने चयनित एएनएम को बधाई देते हुए कहा कि मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल करना पुण्य कार्य है। देश एवं प्रदेश सरकार नवयुवकों/नवयुवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। प्रदेश में रोजगार के अवसर खुल रहे हैं। निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से भर्ती हो रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को अपनाते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में एएनएम का चयन किया गया है। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यक्रम में और गति मिलेगी तथा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।
इस दौरान नवनियुक्त ए0एन0एम0 रेनू मलिक ने कहा कि वे जनपद शामली की निवासिनी है। यह मेरी नियुक्ति बिना पैसा खर्च किये हुई है, इसके लिए मैं बहुत खुश हूं। मैं और मेरा परिवार देश एवं प्रदेश की सरकार द्वारा पारदर्शी एवं बिना भेदभाव के नौकरी देने के लिए मैं और मेरा परिवार देश के मा0 प्रधानमंत्री मोदी जी एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी जी को धन्यवाद देती हूँ।

इसी प्रकार अन्य नवनियुक्त ए0एन0एम0 गणों ने भी देश एवं प्रदेश सरकार के इस पारदर्शी नियुक्ति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी अभय प्रताप, लाभार्थी ए0एन0एम0 एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।