बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बताया है कि प्रदेश स्तर पर आयोजित उ0प्र0 आम महोत्सव-2023 का आयोजन 14 से 16 जुलाई, 2023 तक अवध शिल्पग्राम, लखनऊ में किया गया। जिसका शुभारम्भ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा मा0 उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में किया गया। जिसमें पूरे प्रदेश के आम उत्पादक कृषकों तथा अनुसंधान केन्द्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होने बताया कि जनपद में विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत आम, अमरूद, लीची आदि की नवीनतम प्रजातियों का रोपण कराया जा रहा है। जिससे उनके क्षेत्रफल मंे लगातार वृद्धि हो रही है तथा कृषकों का भी रूझान बागवानी की तरफ हो रहा है।
जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि आम महोत्सव में जनपद के तमाम कृषकों ने अपने उत्पाद सहित प्रतिभाग किया।
प्रदेश स्तर के निर्णायक मंडल द्वारा डॉ0 राकेश चौधरी को आम प्रजाति पूसा सूर्या में तृतीय, आम प्रजाति पूसा श्रेष्ठ में द्वितीय, श्रीमती पुष्पा चौधरी आम विदेशी प्रजाति टॉमी एटकिन्स में प्रथम, डॉ0 अजय कुमार चौधरी, आम प्रजाति-हुस्नआरा में द्वितीय, आम प्रजाति गुलाब खास में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। मा0 उद्यान मंत्री जी द्वारा 16 जुलाई, 2023 को सभी विजेताओं को अपने कर-कमलों से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विजेताओं व प्रतिभाग करने वाले कृषकों को बधाई दी है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal