काश ऐसे जिलाधिकारी सभी जनपदों में होते
बदलता स्वरूप गोण्डा। धरने पर बैठे विकासखंड इटियाथोक ग्राम पारासराय के लोगों को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने धरना देने वालों को जहां एक तरफ आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया वहीं दूसरी तरफ संबंधित अधिकारियों तहसीलदार, नायब तहसीलदार को सख्त निर्देश देते हुए टीम गठन कर कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया। जिस पर राजस्व विभाग की टीम आज ग्राम पारासराय पहुंचकर पट्टे का जांच किया और अन्य बिंदु पर भी जांच कर एक रिपोर्ट तैयार किया जिसे जिलाधिकारी महोदया के समक्ष पेश किये जाने को कहा गया। धरना देने वाले लक्ष्मीकांत कसौधन व अन्य ने इस त्वरित कार्यवाही को देखते हुए कहा कि हमें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि सरकारी विभाग के लोग भी तेजी दिखाकर कार्य निपटाते हैं। काश हमारी जिलाधिकारी महोदया की तरह प्रदेश के सभी जनपदों को जिलाधिकारी मिल जाएं तो पीड़ितों की संख्या अपने आप आधी हो जाएगी।

