आयोग के सामने प्रस्तुत करें अपना आकलन

गोण्डा। नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा सूचित किया गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य 7 मार्च को प्रातः 11 बजे आयुक्त सभागार देवीपाटन मंडल गोंडा में बैठक करेंगे। बैठक में मंडल के सभी जिलाधिकारी, नगर निकाय से संबंधित अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

बैठक में नगर निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के राजनीतिक प्रतिनिधित्व के संबंध में अनुभव जन द्वारा साक्ष्य एकत्रित किया जाना है। अतः कोई भी व्यक्ति, संस्था व पार्टी अपना लिखित व मौखिक आकलन आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।