बदलता स्वरूप गोण्डा। जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में छठा माटीकला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर माटीकला के उद्यमियों द्वारा बनाये गये उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। माटीकला के क्षेत्र में सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण, उत्तम स्वास्थ्य तथा रोजगार सृजन के दृष्टिगत माटीकला के उत्पादों के उपयोग हेतु शपथ ली गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा माटीकला के उत्पादों के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण एवं मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले अनुकूल प्रभाव तथा विविध लाभों का उल्लेख किया गया। इस अवसर पर जनपद के माटीकला अध्यक्ष सुरेश कुमार प्रजापति तथा प्रजापति समाज के दीनानाथ प्रजापति, विजय प्रजापति, हरीराम प्रजापति, रंजू प्रजापति एवं प्रधान सहायक गजेन्द्र सिंह, कनिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार, नितिन कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal