बदलता स्वरूप गोंडा। बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में उप जिलाधिकारी मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर व आबकारी निरीक्षक मनकापुर की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर ग्राम भरहू भट्टा, महुआडीह थाना मनकापुर व विश्नोहरपुर थाना छपिया में दबिश दी गई। उन्होंने बताया है कि दबिश के दौरान 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई व 100 किलो ग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया, तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत एक अभियोग पंजीकृत किया गया।
