जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देशानुसार जिला विकास अधिकारी राम समुझ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस एवं कृषक उत्पादक संगठनों की जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित किसान दिवस के अवसर पर किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया। बैठक के दौरान बीज, उर्वरक व अन्य कृषि निवेशों की उपलब्धता एवं गुणवत्ता नियंत्रण की प्रगति की समीक्षा की गई। कृषि निवेशों एवं फसलों के लिए आवश्यक उर्वरकों की आपूर्ति, मत्स्य पालन, रेशम उत्पादन एवं रेशम कीट पालन, दृग्ध व्यवसाय एवं उत्पादन की प्रगति, नहरों के संचालन की स्थिति, बोरिंग, चेकडैम एवं आकस्मिक सिंचाई योजना, पशुओं को चारे के उत्पादन एवं पानी आदि की उपलब्धता तथा नलकूप के संचालन की स्थिति आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में उप निदेशक कृषि कमल कटियार द्वारा जनपद में दलहन और तिलहन के साथ-साथ मिलेट्स का उत्पादन बढ़ाने के बारे में भी बताया गया। उन्होने किसान क्रेडिट कार्ड एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को अवगत कराते हुए अधिक से अधिक इस योजना का लाभ उठाने हेतु अपील भी की। बैठक के दौरान किसान बन्धुओं की समस्याओं को भी सुना गया और सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र सहित कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण एवं कृषि से जुड़े अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं किसान बन्धु उपस्थित रहे।