स्वास्थ्य विभाग में बाबूओ की मनमानी खत्म हो-मंडलायुक्त
बदलता स्वरूप गोण्डा। बुधवार को मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने आयुक्त सभागार में मंडल के सभी सीएमओ, सीडीओ, सीएमएस के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की मंडल स्तरीय समीक्षा की। उन्होंने ई-कवच, संचारी रोग अभियान, वैक्सीनेशन, आयुष्मान भारत, गोल्डन कार्ड, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निर्माण सहित अन्य कार्यक्रमों की गहनता से समीक्षा की। ई-कवच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण फीडिंग, सैम बच्चों की फीडिंग, नियमित टीकाकरण आदि की फीडिंग में बलरामपुर व श्रावस्ती जिले की स्थिति खराब पाये जाने पर आयुक्त द्वारा नाराजगी जताई गयी। उन्होंने सभी सीएमओ को ई-कवच पोर्टल पर फीडिंग की प्रगति सुधारने के सख्त निर्देश दिये। अगली बैठक तक फीडिंग सही न होने पर कार्यवाही अवश्य होगी। मंडलायुक्त ने सभी सीडीओ को निर्देश दिए कि वे महीने में एक बार स्वास्थ विभाग की योजनाओं की समीक्षा अवश्य करें। आयुक्त ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की भी समीक्षा की। गोल्डन कार्ड बनाने में सबसे खराब स्थिति श्रावस्ती की मिली जिस पर उन्होंने सीएमओ श्रावस्ती सहित सभी सीएमओ को प्रगति सुधारने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने सभी सीएमओ, सीडीओ, सीएमएस को दो टूक में कहा कि सरकार की मंशा रूप ही कार्य किया जाए, यदि कोई बाबू विभाग में अपनी मनमानी करता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाये। स्वास्थ विभाग की छवि एकदम साफ-सुथरी रखी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों की समस्या को ध्यान से सुना जाए, घायलों को उचित इलाज दिलाना यही आप लोगों का काम है। उन्होंने कहा सभी सीएमएस व डॉक्टर समय से अस्पताल पहुंचे, मरीजों को देखें। अस्पताल में दवाओं एवं इंजेक्शन की उपलब्धता बनाए रखें।