साइबर टीम ने फ्रॉड की गई पूरी रकम पीड़ित को वापस कराया

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना कोतवाली देहात साइबर हेल्पडेस्क द्वारा पीड़ित का साइबर फ्राड में गया पैसा बैंक में होल्ड करवा कर शतप्रतिशत वापस कराया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार केशवराम यादव पुत्र रक्षाराम यादव निवासी डोमाकल्पी थाना कोतवाली देहात के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाते से फर्जी कॉल कर प्रलोभन देकर साइबर हैकर द्वारा 40000 रू0 अवैध तरीके से निकाल लिया गया था। जिस पर केशवराम यादव द्वारा तत्काल थाना पर सूचित किया गया, जिस पर थाना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर साइबर हेल्प डेस्क द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 1930 पर काल कराकर आवेदक का शत-प्रतिशत् पैसा 40000 / रू0 में से 38000 रू0 बैंक में होल्ड करा दिया गया था। 2000 रु0 की ट्रांजैक्शन डिटेल बैंक से लेकर उस पर भी त्वरित कार्यवाही करते हुए रोक लगवा दी गई।

आज शत् प्रतिशत पैसा साइबर हेल्प डेस्क थाना कोतवाली देहात द्वारा साइबर पोर्टल पर काम कर और समन्वय स्थापित कर पूर्ण धनराशि 40000 को पुनः पीड़ित के खाते में वापस कराया गया। रूपये वापस मिल जाने पर केशव राम यादव द्वारा प्रभारी निरीक्षक व साइबर हेल्पडेस्क टीम थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा का आभार व्यक्त किया गया। साइबर हेल्पडेस्क टीम में उ0नि0 अवनीश शुक्ला, क0आ0 प्रवीण पाण्डेय, म0आ0 दिपाँशी मिश्रा शामिल रहीं। साइबर टीम द्वारा बताया गया कि माह जुलाई में अभी तक बबलू तिवारी का 3086, आयुश वर्धन का 2000, शिव पूजन का 5962, केशवराम का 40,000 धनराशि जो फ्राड से कटी थी वापस कराई गई एवं वर्ष 2023 में 01 लाख से ऊपर धनराशि वापस कराई जा चुकी है।