बाढ़ से बचाव को लेकर पीएसी और एसडीआरएफ की टीम ने किया मॉकड्रिल
बदलता स्वरूप गोंडा। गुरूवार को ऐलीपरसौली गांव के ग्राम घोड़हन पुरवा में तटबंध किनारे घाघरा नदी में बाढ़ से बचाव और राहत कार्यों का मॉक ड्रिल के माध्यम से अभ्यास किया गया। मॉकड्रिल के दौरान नदी में डूब रहे लोगों और उनके मवेशियों को पीएसी के जवानों द्वारा रेस्क्यू किया गया और उन्हें नदी से निकालकर उपचार हेतु एम्बुलेंस से स्वास्थ्य कैम्प भेजा गया। पूरे मॉकड्रिल का जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा देखा गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वहां मौजूद बाढ़ राहत कैम्प, पशु बाढ़ राहत केंद्र, प्लानिंग सेक्शन, रिस्पांसिबल ऑफिसर कैंप, सुरक्षा ऑफिसर कैम्प, लॉजिस्टिक सेक्शन कैंप, ऑपरेशन सेक्शन कैम्प, बाढ़ चौकी व अन्य कैम्पों का निरीक्षण किया एवं तैयारियों की जानकारी दें। इस मौके डीएम ने बताया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए यह अभ्यास किया गया है जिससे कि सभी संबंधित विभाग पहले से तैयारी बना सकें और बाढ़ आने पर और अच्छी तरह से लोगों को राहत पहुंचा सकते। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने विभाग से संबंधित सभी तैयारियों को पूरा रखें। बाढ़ किसी भी समय आ सकती है उन्होंने पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, सिंचाई विभाग आदि महत्वपूर्ण विभागों को विशेष तौर पर तैयार रहने को कहा।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सभी विभाग बाढ़ के दौरान पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने सांकेतिक रूप से कुछ ग्रामीणों को बाढ़ राहत किट एवं पशु पालकों को दवा भी वितरित की साथ ही सभी पशु पालकों एवं वहां पर उपस्थित अन्य लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को बाढ़ से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव, उपजिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार, अपर उपजिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज, तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्र, करनैलगंज नरसिंह नारायन वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय, एआरटीओ प्रर्वतन शैलेंद्र त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी टीजे पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी बेलसर विजयकांत मिश्र, जिला कृषि अधिकारी, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, सीएचसी अधीक्षक बेलसर, एसओ उमरीबेगमगंज संजीव वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, तथा ग्राम प्रधान सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal