बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान शाम 6 से 09 बजे तक चलाए जाने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को कड़े निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के क्रम में समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारी/बीट प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग, पैदल गस्त, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की चेकिंग आदि किया जा रहा है। जिसमे पहला अभियान शाम 06 से 07 बजे तक गाड़ी चेकिंग, विशेषकर तीन सवारी,बिना हेलमेट, ब्लैक फिल्म, हूटर आदि, दूसरा अभियान शाम 07 से 08 बजे तक के बीच में प्रभावी पैदल गस्त व तीसरा अभियान में रात्रि 08 से 09 बजे के मध्य में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की चेकिंग, सीसीटीवी कैमरा आदि की क्वालिटी रेंज की चेकिंग की गई।
