जनता से अच्छा व्यवहार करें-अपर पुलिस महानिदेशक

बदलता स्वरूप गोंडा। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा के सभागार कक्ष में डीआईजी देवीपाटन अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में अपर पुलिस अधीक्षक व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगणों के साथ ऑपरेशन दृष्टि, ऑपरेशन शिकंजा, जनशिकायतों के निस्तारण व जनता से अच्छा व्यवहार करने के संबंध में समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान सर्वप्रथम अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जनपद गोंडा में अब तक लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के बारे मे जानकारी की गई तथा ऑपरेशन शिकंजा के तहत अब तक कितने मुल्जिमों की पहचान की तथा कितने मुल्जिमों को प्रभावी पैरवी कराकर सजा कराई गई, के विषय में जानकारी प्राप्त की। साथ ही जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबध्य तरीके से करने हेतु बताया गया साथ ही जनता से अच्छा व्यवहार करने, थानों पर आने वाली व्यावहारिक समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित कराने हेतु बताया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, पीआरओ एडीजी व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।