बदलता स्वरूप गोंडा। आज पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने पुलिस कार्यालय की रिट शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ, जनसूचना प्रकोष्ठ, सीओ कार्यालय, सीओ लाइन, साइबर सेल, पासपोर्ट सेल, अभिलेखागार व प्रधानलिपिक, एकाउण्ट आफिस का निरीक्षण कर अभिलेखों के बेहतर रखरखाव, फर्नीचर एवं साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। साथ ही कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की तथा अच्छे कार्य हेतु पासपोर्ट शाखा को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
