बदलता स्वरूप अयोध्या। रामा क्लासिक बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप के पोस्टर का अनावरण श्री हनुमान गढ़ी मन्दिर में संजय दास महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष- संकट मोचन सेना (उत्तराधिकारी-अनंत श्री विभूषित धर्म सम्राट श्रीमहंत ज्ञानदास जी महाराज, हनुमानगढ़ी,अयोध्या) के कर-कमलों द्वारा किया गया। यह चैंपियनशिप नवम्बर माह में जनपद अयोध्या में आयोजित होनी है। रामा क्लासिक बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप के पोस्टर का अनावरण करते हुए संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजयदास महाराज ने प्रतियोगिता के सफलता की शुभकामनाएं दीं और कहा कि जनपद में ऐसी प्रतियोगिता से यहां की प्रतिभाओं को भी बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में अवसर मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि आज अयोध्या पूरे विश्वपटल पर अपनी पहचान बना चुकी है ऐसे में ऐसे आयोजन से पूरे देश भर में अयोध्या का नाम बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में भी ऊँचा होगा। कार्यक्रम के आयोजक अंकित वर्मा एवं शोभित शुक्ला ने बताया कि बॉडीबिल्डिंग की यह प्रतियोगिता 3 कैटेगरी क्रमशः बॉडीबिल्डिंग ओवरआल, क्लासिक फिज़िक, मेन फिज़िक में खेली जाएगी। प्रतियोगिता प्राइजमनी होगी जिसमें देश भर से बॉडीबिल्डर्स प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयीं हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal