जिलाधिकारी ने सूचना विभाग लखनऊ से आयी एल0ई0डी0 वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, लखनऊ द्वारा आयी एल0ई0डी0 वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस एल0ई0डी0 वैन द्वारा फिल्म दिखाकर लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। यह एल0ई0डी0 वैन जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों/ब्लाक मुख्यालयो व विभिन्न प्रमुख बाजारों/कस्बो/गांवों एवं प्रमुख चौराहों पर जाकर सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ का व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओ की जानकारी उन्हे मिल सके तथा वे इसका लाभ भी उठा सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि एलईडी वैन द्वारा क्रमशः सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 साल, प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 से रिकार्ड निवेश एवं रिकार्ड रोजगार, नमामि गंगे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, मिशन शक्ति, ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’, शिक्षा, श्रम, सेवायोजन, पेंशन, सिंचाई, आईसीडीएस, अल्पसंख्यक कल्याण, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागांे द्वारा संचालित योजनाओ की एलईडी वैन द्वारा फिल्म दिखाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा, ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ से जन-जन को अवगत कराया जा सके।इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला, आपदा विशेषज्ञ अरूण कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं सूचना परिवार के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।