बदलता स्वरूप लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही बैठक का आयोजन किया गया है। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा0) संजय यादव ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि लखनऊ मंडल के कार्यक्षेत्र में लगभग सभी कार्य नियमानुसार हिंदी या द्विभाषी रुप में निष्पादित किए जा रहे हैं। संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उपसमिति के सदस्यों ने इस मण्डल के कार्यो की प्रशंसा की है। सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी का प्रयोग करना हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है, सभी शाखधिकारियों एवं स्टेराकास अध्यक्षों से अपील है कि वह इसका अनुपालन अवश्य सुनिश्चित करेंगें। इस बैठक में मण्डल के कार्यालयों एवं स्टेशनों पर हो रहे हिंदी के प्रयोग एवं प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा हमारे लखनऊ मंडल में हिंदी के प्रयोग-प्रसार में निरंतर उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-3), लखनऊ की 71 केन्द्रीय कार्यालयों की छमाही बैठक में राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य हेतु लखनऊ मण्डल को लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। अभी हमें काफी कुछ करने की आवश्यकता है जिसके लिए माननीय समिति द्वारा सुझाए गए सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करना है। इसके पश्चात नीलाभ श्रीवास्तव, को-फाउन्डर एवं सीइओ नॉटनल टेक्नोलोजीज प्राइवेट लि0 इन्दिरानगर द्वारा हिंदी पुस्तकालयों हेतु ई-बुक्स की खरीद पर एक प्रस्तुतिकरण दिया गया। जिसमें उन्होंने नॉटनल वेब पेज पर उपलब्ध ई-बुक्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। राजभाषा अधिकारी व मण्डल वित्त प्रबंधक उमेश कुमार ने राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का संचालन करते हुए रेलवे बोर्ड की मानक कार्यसूची के अनुसार विभागवार रपट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परि0) विक्रम कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
