बदलता स्वरूप गोंडा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की जिला स्तरीय (डीएलसी) समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 – 24 हेतु प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत कुल 1136 आवेदन एवं मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में प्रथम वर्ष निवेश / मत्स्य बीज बैंक हेतु कुल 54 आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुए हैं, जिसमें अभिलेखों के जांचोंउपरांत 932 एवं 45 आवेदक पात्र पाये गये, जिनका चयन रेंडमाइजेशन के द्वारा किए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है, बजट प्राप्त होते ही योजना पर कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाय, ताकि जनपद के अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, उप निदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, अग्रणी बैंक अधिकारी (एलडीएम), डी.एल.सी समिति के अन्य नामित सदस्यगण व जनपद के प्रगतिशील मत्स्य पालक से गुरबचन निषाद तथा जनपद के अन्य मत्स्य पालक गण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal