खेलकूद से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से होता है मजबूत- बावन सिंह

बदलता स्वरूप गोंडा। विकास भवन सभागार में युवक व महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कटरा बाजार बावन सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली रहे। विधायक ने पुरस्कृत मंगल दलों को खेल सामग्री देकर प्रोत्साहित किया और बताया कि अन्य मंगल दलों को भी इन दलों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होनें यह भी बताया कि खेल-कूद से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत होता है। जिलाधिकारी ने बताया कि केन्द्र सरकार के द्वारा खेलो इण्डिया योजना के तहत पूरे देश में खेलों को विशेष बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं मेरा गोण्डा मेरी शान मुहिम को जनपद गोण्डा में बढ़ाने हेतु मंगल दलों के सदस्यों को प्रेरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने भी उपस्थित मंगल दल के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के समापन पर जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा अन्य विभागीय कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए यह बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में जनपद गोण्डा के 288 मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री वितरित की जा रही है, अन्त में कार्यक्रम में सम्मिलित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में परियोजना निदेशक, व्यायाम प्रशिक्षक सन्नो यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी एवं पीआरडी जवान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।