विद्यालय प्रांगण का अवैध कब्जा हटवाने की मांग

बदलता स्वरूप परसेंडी सीतापुर। ग्राम पंचायत मदनापुर में प्राथमिक विद्यालय के पास पंचायत भवन की सुरक्षित भूमि खाली पड़ी है जिस पर दबंग भूमाफिया मेवा लाल पुत्र पुत् निवासी मदनापुर के द्वारा अवैध तरीके से झोपड़ी डाल निवास करना प्रारंभ कर दिया है और नींव भर के जिंद बाबा की मजार बना रखी है। अपने जानवर बांधकर विद्यालय प्रांगण में गंदगी का भी कार्य कर रहे हैं। जिससे बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब छोटे बच्चों को हर पल जानवरों से खतरा बना रहता है जिस संबंध में कई शिकायतें उच्चाधिकारियों को की गई मगर आज तक दबंग भू माफिया का कब्जा प्रशासन द्वारा नहीं हटाया गया।