किसान के बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, यूजीसी नेट की परीक्षा की पास

बदलता स्वरूप बलरामपुर। जिले के एम एलके पीजी कॉलेज की मेधावी छात्रा ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले, परिवार व महाविद्यालय का नाम रोशन किया। मोहल्ला पूरब टोला के भण्डारखाना चौराहा निवासी ललित मोहन पाठक की पुत्री मानसी पाठक ने हिन्दी विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर सभी को गौरांवित किया है। मानसी के पिता जिले के उन्नतिशील किसान है। मानसी पाठक के पिता ने बताया कि बेटी को शुरुआत से ही शिक्षा के प्रति विशेष लगाव रहा है। जिसका परिणाम उसे मिला है। छात्रा मानसी पाठक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के समस्त शिक्षकों एवं परिवार को दिया। छात्रा ने यूजीसी नेट पास करने का प्रेरणास्रोत अपने स्वर्गीय दादा सीताराम पाठक को बताया है। मानसी के इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पाण्डेय सहित सभी शिक्षकों ने बधाइयां देते हुए उच्च और भविष्य की कामना की है।