सालिहा खातून कुरेशी ने यूजीसी नेट परीक्षा पास कर बढ़ाया मान

बदलता स्वरूप ब्यूरो
तंबौर-सीतापुर। सच्ची लगन और मेहनत से कोई भी कार्य असंभव नहीं है दिल में अगर जज्बा है तो कोई भी बाधा इंसान को मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक सकती यह कथन सत्य सिद्ध करके दिखाया है तंबौर कस्बे की मोहल्ला नवाब साहब पुरवा निवासी छात्रा सालिहा खातून क़ुरैशी पुत्री स्वर्गीय मोहम्मद रफीक उर्फ बड़े भैय्या ने यू जी सी नेट परीक्षा पास करके अपने परिवार और पूरे कस्बे का मान बढ़ाया छात्रा सालिहा खातूनकुरैशी के माता-पिता नहीं हैं भाई मुन्ना कुरैशी और राजू कुरैशी के द्वारा प्रेरणा और सहयोग से अपनी मेहनत और सच्ची लगन से महत्वपूर्ण परीक्षा उत्तीर्ण की है सालिहा खातून ने संवाददाता से वार्ता करते हुए कहा कि परिवार के सहयोग और गुरुजनों के आशीर्वाद के साथ यदि कोई भी छात्र मेहनत और लगन से पढ़ाई करता है तो किसी भी प्रकार की बाधा उसे अपनी मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक सकती गौरतलब है कि सालिहा खातून अत्यंत पिछड़े कुरैशी समाज के बहुत ही गरीब परिवार के होते हुए अपनी मेहनत से ना सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे कस्बे का नाम रोशन किया है इस मौके पर नगर पंचायत तंबौर की अध्यक्ष तय्यबुन निशा, नगर पालिका अध्यक्ष लहरपुर हाजी जावेद अहमद, वार्ड के सभासद रेहान खान , समाजसेवी और आलिम- ए दीन मुफ्ती खबीर नदवी, शिक्षक तु फेल अहमद,व मोहम्मद रईस, अधिवक्ता जेड आर रहमानी, शायर अनवर बिस्वानी , जियाउल हक ,ताजअहमद खीरवी आदि ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।