बैनामेदारों की गहनता से पहचान के बाद ही हो भूमि की बिक्री-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप ब्यूरो
श्रावस्ती। गुरुवार को सायंकाल जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने तहसील भिनगा में संचालित उप निबन्धक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने अभिलेखों के रख-रखाव एवं कार्यालय में आने वाले लोगों की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने बड़े मालियत के बैनामों का रजिस्टर एवं स्थल निरीक्षण पंजिका, बैनामा के रख-रखाव, बैनामा कराने वालों को दिये जाने वाले नकल रजिस्टर एवं ली जाने वाली फीस आदि की जानकारी ली, परिसर/कमरे में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था तथा पेयजल की व्यवस्था सहित रसीद की इंट्री आदि का निरीक्षण किया तथा बैनामों की बाइंडिंग आदि की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने उप निबन्धक को निर्देश दिया कि यदि कोई मानसिक एवं वृद्ध विक्रेता अपनी जमीन की बिक्री करने के लिए आता है तो उनसे सवाल-जवाब कर सही जानकारी अवश्य ली जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति गलत तरीके से बैनामा न करा सके। उन्होने रजिस्ट्री की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी लेने के साथ ही रिकार्ड रूम का अवलोकन किया और कहा कि जमीनों के दस्तावेजों में भविष्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसकी कारगर व्यवस्था रखी जाए। उन्होने कहा कि रजिस्ट्री कार्यालय में आने वाले विक्रेताओं के साथ-साथ उनके द्वारा लगाये गये दस्तावेजों एवं क्रेताओं के भी दस्तावेजों का गहनता से जांच सुनिश्चित रखी जाए। इस दौरान यदि किसी भी विक्रेता या क्रेता द्वारा भूमि के दस्तावेजो में जांच के दौरान फर्जीवाड़ा पाया जाए तो उनके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। और बैनामा के उपरान्त कार्यालय में रखे जाने वाले सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित रखा जाए।

निरीक्षण के दौरान सहायक महानिरीक्षक निबन्धन सुनीता वाजपेयी, सब रजिस्टार सदर कुमार हिमांशु, नायब तहसीलदार प्रांजल त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।