बदलता स्वरूप गोण्डा। जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बालेश्वरगंज कस्बे में स्थित सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में घुसकर एक युवक द्वारा सहायक शाखा प्रबंधक को गाली देने व मारने की धमकी देने का मामला उजागर हुआ। वरिष्ठ प्रबंधक ने मामले को लेकर थाने में तहरीर दी है। अवगत हो कि मामले को लेकर दिए गए तहरीर में शाखा प्रबंधक ने दर्शाया है कि नौबस्ता निवासी महेंद्र कुमार मिश्रा पुत्र जनार्दन मिश्रा ने दिनांक 27 जुलाई 2023 की शाम 5.30 बजे पब्लिक टाइम के समय बैंक में घुसकर सहायक प्रबंधक को भद्दी भद्दी गालियां देकर मारने की धमकी दी है। शाखा प्रबंधक ने यह भी दर्शाया है कि उनके समस्त स्टाफ को जान माल का खतरा है। उनके द्वारा उचित कार्यवाही की मांग की गई है।