व कर्मचारी द्वारा श्रमदान
बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में स्वच्छता अभियान-2023′ के अवसर पर पुलिस कार्यालय के पेशी श्रेष्ठ, जनशिकायत प्रकोष्ठ, आई0जी0आर0एस0 शाखा, अपराध शाखा, आयोग सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, सम्मन सेल, अँगुष्ठ छाप, विशेष किशोर पुलिस इकाई शाखा, AHTU शाखा, आंकिक शाखा, सीसीटीएनएस शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, मॉनिटरिंग सेल, साइबर सेल व जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। विशेष रूप से रिकॉर्डो को अध्यावधिक रखने, आगंतुकों के लिए साफ स्थान रखने, थानों पर खाली पड़े हुए स्थानो पर उगी हुई घास को कटवाने व गंदगी को साफ करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक गोंडा ने जनपदीय पुलिस को दिया था। जिससे फैलने वाली गंदगी एवं बीमारियों को रोका जा सके। इसी परिप्रेक्ष्य में आज जनपद के समस्त कार्यालय/थानों में साफ सफाई का अभियान चलाया गया। जिसमें थानों के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने श्रमदान कर साफ सफाई कार्य को पूर्ण किया।