बदलता स्वरूप गोंडा। प्रथम जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन 2 और 3 अगस्त को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शहर के फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की जाएगी।
एसोसिएशन के सचिव योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने इसकी जानकारी दी।
और बताया प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित की जाएगी। इसमे सब जूनियर,जूनियर वर्ग,सीनियर वर्ग बालक-बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे।
योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करेंगे।और राज्य स्तर पर चयनित होने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर पाएंगे।एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि योग को एक नया रूप दिया जा रहा है। जिसमे ट्रेडिशनल योग, रिदमिक योग, आर्टिस्टिक योग, सिंगल और ग्रुप में प्रतियोगिता होनी है। जिले में योगासन प्रतियोगिता प्रथम बार आयोजित की जा रही है ।
इस प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल तथा ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करते हैं l वे खिलाड़ी स्टेट लेवल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैंl इसी क्रम में जो प्रतिभागी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हैं। वे खिलाड़ी नेशनल और खेलो इंडिया में भी प्रतिभाग करेंगे।