बदलता स्वरूप अयोध्या। रामलला के दर्शनार्थियों के लिए शुरू हुआ जन्मभूमि पथ। बिरला धर्मशाला से सुग्रीव किला होते जाएगा रामलला के दरबार में, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र, विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, कमिश्नर गौरव दयाल, डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी राज करण नैयर रहे मौजूद। रामलला के जयकारों के साथ आज द्वितीय बेला में शुरू हुआ जन्मभूमि पथ। प्रवेश और निकास दोनों जन्मभूमि पथ से ही होगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal