शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का पायनियर पब्लिक स्कूल में देखा लाइव प्रसारण
बदलता स्वरूप बलरामपुर। पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर, शिक्षा मंत्रालय, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सहयोग से शनिवार को द्वितीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर के राष्ट्रीय महत्व के अनुरूप देश भर में गतिविधियों की योजना कार्यक्रम का उद्घाटन को आईईसीसी, भारत व्यापार संवर्धन संगठन, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में हो कार्यक्रम को लाइव स्ट्रीमिंग व वेबकास्टिंग के माध्यम से देखा गया। कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग व वेबकास्टिंग को देखकर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा एमपी तिवारी सहित समस्त शिक्षकों ने प्रशंसा तथा सराहना की। साथ ही यह भी बताया कि राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य भारत में अब तक जो शिक्षा प्रदान की जा रही है उसमें क्रांतिकारी बदलाव लाना, भारत के शिक्षा को वैश्विक स्तर पर खड़ा करना है। जैसे हमारे भारत का इतिहास है कि पूरी दुनिया भारत से हमेशा सीखती आ रही है। वैसे ही भारत को ज्ञान के क्षेत्र मे महाशक्ति बनाना भी नई शिक्षा नीति का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर विद्यालय के किड्स ब्लाक में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ एमपी तिवारी ने नीरज अस्थाना प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय बलरामपुर, गोविन्द राम जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर, डॉ हिमांशु धर द्धिवेदी प्राचार्य एमजे एक्टीविटी उतरौला बलरामपुर, गीता मिश्रा प्रधानाचार्या नवोदय विद्यालय बलरामपुर, डॉ चन्दन पाण्डेय पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर तथा मिडिया प्रभारी डॉअविनाश पाण्डेय, श्लोक मिश्रा एवं जितेन्द्र सिंह को पुष्पों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। तत्पश्चात् आये हुए अतिथियों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी प्राप्त की।
राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति की कार्यशाला के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा एमपी तिवारी एवं एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित संतोष श्रीवास्तव, टीएन शुक्ला, एके शुक्ला, एके तिवारी, डीपी यादव, मुकेश गुप्ता, रवि भूषण शुक्ला, शालिनी शुक्ला, कपिल निषाद, वीएन तिवारी, अनूप शुक्ला, ब्रजभूषण मिश्रा, भानु यादव, राजीव श्रीवास्तव, दिव्या पाण्डेय, कृष्णा गुप्ता एवं खुशबू तिवारी आदि सभी ने बहुत ही रूचि के साथ इस आयोजित कार्यशाल में शामिल होकर राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त की ।