08 पुलिसकर्मियों को एसपी ने स्मृति चिन्ह देकर की विदाई

बदलता स्वरूप गोंडा। आज जनपद में नियुक्त उ0नि० भगवान राव, उ0नि० देवेन्द्र यादव, उ0नि० जितेन्द्र सिंह, मु०आ० खदेरू प्रसाद, मु०आ० एल0आई0यू0 कमलेश सिंह, उर्दू अनुवादक श्रीमती कनीज फातिमा, ओ.पी. सत्यनारायण पाठक पुलिस सेवा में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हो गए। जिस पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने पुलिस लाइन सभागार में उन्हें फूलमाला पहनाकर, अंग वस्त्र व धार्मिक पुस्तके भेटकर विदाई दी तथा भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन चन्द्रपाल शर्मा, प्रधान लिपिक बाबू राजू सिंह पवार, पी०आर०ओ० पुलिस अधीक्षक अंकुर वर्मा व अन्य अधि०, कर्मचारीगण मौजूद रहें।