बिजली की समस्या की जानकारी लेने पर उपभोक्ता को मिली गालियां

बिजली पावर हाउस के कर्मचारी हो गये बेलगाम

बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। क्षेत्र मे बिजली की समस्या की जानकारी लेना उपभोक्ता को भारी पड़ गया। पावर हाउस पर तैनात कर्मचारी ने फोन पर ही भद्दी भद्दी गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। क्षेत्र वासियो ने पीड़ित के साथ पुलिस को तहरीर दी।
थाना मल्हीपुर के जमुनहा बाजार निवासी अजय कुमार सोनी पुत्र राम खेलावन ने रविवार रात्रि को उरलहवा(बंजारनपुरवा) बिजली पावर हाउस पर अपने मोबाइल फोन से बिजली कटौती व अन्य समस्याओ की जानकारी लेनी चाही। जिसपर वहां तैनात एक कर्मचारी ने फोन उठाया। जैसे ही कर्मचारी से बिजली की समस्या की जानकारी लेनी चाही। तुरन्त उधर से कर्मचारी ने बेहद भद्दी भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी। पीड़ित ने काफी देर तक गालियां देने का कारण पूछने पर भी उसके न मानने पर फोन काट दिया। और फोन की रिकार्डिंग को बाजार के अन्य उपभोक्ताओ को सुनाया। जिसपर सोमवार को बाजार के सभी उपभोक्ताओ मे कर्मचारी के प्रति आक्रोश फैल गया।

वरिष्ठजनो के समझाने पर पीड़ित के साथ अन्य बाजार वासियो ने थाना मल्हीपुर पहुंचकर कर्मचारी के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।