बदलता स्वरूप पयागपुर, बहराइच। शासन के मंशानुरूप उच्च प्राथमिक विद्यालय वीरपुर में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख पयागपुर प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य समय प्रसाद मिश्र ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजे जिससे उनको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके और उन्हें निपुण बनाया जा सके। शिक्षा चौपाल को खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में आपरेशन विद्यालय कायाकल्प, डीबीटी, एवं निपुण लक्ष्य पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। चौपाल को एआरपी पवन कुमार शुक्ल, पवन कुमार मिश्र, दिलीप कुमार त्रिपाठी और यादवेन्द्र प्रताप चौधरी ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन एआरपी राजेश कुमार मिश्रा ने किया। अपने संबोधन में प्रभावी कक्षा शिक्षण तथा विभाग द्वारा प्राप्त कार्यपुस्तिका और चार्टों पर विस्तार से चर्चा की। नोडल शिक्षक संकुल अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होना आवश्यक है और इसके लिए उन्हें प्रतिदिन विद्यालय पढ़ने आना होगा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश कुमार तिवारी ने अभिभावकों से अपने पाल्यों को प्रतिदिन समय से विद्यालय भेजने की अपील की। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक चंद्रशेखर तिवारी ने चौपाल में उपस्थित सभी अभिभावकों, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों एवं मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्यगण बीडीसी, एसएमसी अध्यक्ष और तमाम सदस्यगण व अभिभावकगण और शिक्षक राम नरेश यादव,अजय कुमार,अखिलेश यादव, प्रदीप तिवारी, प्रवीण सिंह, अंकुर शुक्ला, केवल राम, शाकरून, मनोज कुमार तथा विद्यालय की रसोइयाँ और बच्चे उपस्थित रहे।