बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड इकौना स्थित सीताद्वार मंदिर पहुंचकर मन्दिर/झील का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मन्दिर परिसर के आस-पास साफ-सफाई पर विशेष बल दिया जाए। उन्होने कहा कि इसके लिए प्रबन्ध समिति का गठन किया जाए, जिससे सीताद्वार झील एवं मन्दिर परिसर के सौन्दर्यीकरण आदि कार्यो को व्यवस्थित ढंग से कराया जा सके।
उन्होने बताया कि झील का कुल क्षेत्रफल 154.5 हेक्टेयर है। यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं है जो पूर्व में मन्दिर, झील के विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यवाही हेतु जो कार्य प्रस्तावित था, उस कार्य में तेजी लायी जाए। श्रावण मेला को दृष्टिगत यहां पर आने वाले मेलार्थियों एवं श्रृद्धालुओं को कोई दिक्कत न होने पाये इसके लिए पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं घाटों पर स्नान करने वाले श्रृद्धालुओं के लिए सुरक्षा के मद्देनजर मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मन्दिर कैम्पस के सभी स्थलों का भ्रमण कर जायजा लिया तथा पूर्व अनुभव के आधार पर जब तक मन्दिर में अधिक भीड़भाड़ होती है तब तक झील से लेकर घाट तक सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी इकौना राम दत्तराम, तहसीलदार इकौना अरूण कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सी0बी0 तिवारी, अवर अभियंता विद्युत एवं अवर अभियंता सरयू नहर खण्ड-6 सहित ग्राम प्रधान शिवकुमार राजभर, महन्थ तिलकराम दास, सीताद्वार मन्दिर के पुजारी पं0 सन्तोष नाथ तिवारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं श्रृद्धालुगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal