बदलता स्वरूप लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में रेल कौशल विकास योजना के तहत ऐशबाग स्थित बी.जी. कोचिंग डिपो के ट्रेनिंग सेंटर में टेनिंग कर रहे 21वें बैच के प्रशिक्षुओं द्वारा रेल कर्मचारियों के बैठने के लिए स्क्रैप ड्रमों का उपयोग करके टू-सीटर सोफे बनाये गये है, यह दो सीटों वाला सोफा हल्का और टिकाऊ है। इसका उपयोग कार्यालय क्षेत्र, पार्क, सम्मेलन कक्ष में किया जा सकता है। रेल कौशल विकास योजना कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षु स्क्रैप सामग्री का उपयोग करके विभिन्न डिजाइनर मॉडल बनाते है और ’फिटर’ एवं ’मशीनिस्ट’ का काम भी सीखते है। प्रशिक्षुओं द्वारा कुछ मॉडल सजावटी उद्देश्य के लिए डिज़ाइन बनाये गये है जैसे गार्डन स्लाइडर, स्प्रिंग बेंच इत्यादि। रेल कौशल विकास योजना के अन्तर्गत मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र ऐशबाग डिपों नवीन विचारों को प्रोत्साहित करता है तथा स्क्रैप सामग्री को कम करने और पुनः उपयोग हेतु बढ़ाने में मदद करता है।
