बदलता स्वरूप गोंडा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में पूर्ति विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सप्लाई स्पेक्टर एवं मार्केटिंग इंस्पेक्टर से खाद्यान्न वितरण से संबंधित गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से मुख्यालय से खाद्यान्न उठान से लेकर उचित दर विक्रेता की दुकान तक पहुंचने तक के संबंध में विस्तृत जानकारी ली, तथा इस मौके पर खाद्यान्न कम होने य अन्य समस्याओं के संबंध जानकारी कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पूरी पारदर्शिता के साथ खाद्यान्न वितरण समय से कराया जाय। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया कि शासन द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है कि जनपद में आदर्श उचित दर विक्रेता की दुकानें बनाई जाय। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया हैं कि समय से स्थल का चिन्हीकरण कर जनपद में आदर्श उचित दर विक्रेता दुकान बनवाया जाय।बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि खाद्यान्न दुकानों तक पहुंचने में एवं कोटेदारों द्वारा वितरण करने में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाये।इस अवसर पर पूर्ति विभाग के समस्त पूर्ति निरीक्षक तथा समस्त मार्केटिंग स्पेक्टर एवं कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष सहित सभी संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal