बदलता स्वरूप गोंडा। थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले गैंग के 02 सदस्यों मो0 निजाम व दुर्गेश कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से 07 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भिन्न-भिन्न स्थानों से मोटरसाईकिलों को चोरी करते थे तथा उनके नम्बर प्लेट बदलकर विक्री कर अनुचित लाभ कमाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।