बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने पुलिस कार्यालय के क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय, महिला सहायता प्रकोष्ठ, आयोग सेल, अंगुष्ठ छाप, अभिलेख ब्यूरो, अपराध शाखा, एसजेपीयू, थाना एएचटीयू का निरीक्षण कर अभिलेखों के बेहतर रखरखाव, एवं साफ-सफाई हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को और बेहतर ढंग से करने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
