बदलता स्वरूप गोण्डा। उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि दो अगस्त को प्रातः 11 बजे डॉ0 संपूर्णानंद प्रेक्षागृह टाउन हॉल गोंडा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी तथा उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में किसानों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। टाउन हॉल में खाद्य विपणन विभाग, उद्यान विभाग, नाबार्ड सहित अन्य विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर किसानों को जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।