भूत पूर्व ब्लाक प्रमुख के स्मृति में किया गया पौधारोपण

बदलता स्वरूप गोंडा। संभ्रांत एवं सामाजिक लोगों को आप हमेशा याद रखना चाहते हैं तो उनकी स्मृति में पौधरोपण करें ताकि यह पौधा हमेशा उनकी की याद दिलाता रहे। उक्त सुविचार भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति सदस्य घनश्याम जायसवाल ने नगर पंचायत तरबगंज के भूतपूर्व ब्लाक प्रमुख सिपाही लाल के बड़े पुत्र विजय कुमार उर्फ भरत राम के आवास के सामने भूतपूर्व प्रमुख के स्मृति में पौध रोपण कर व्यक्त किया। श्री जायसवाल ने कहा कि यह पौधा बड़ा होकर आक्सीजन के साथ-साथ छाया और हमेशा याद दिलाता रहेगा। पौधरोपण मे विजय कुमार और रोहन जी मौजूद रहे। विकासखंड तरबगंज में लगभग 15 वर्ष पूर्व सिपाही लाल ब्लाक प्रमुख रहे। उनकी याद में 11 फुट लंबी एक पौध का रोपण किया गया है जो हमेशा उनके अच्छे कार्यों की याद दिलाता रहेगा। घनश्याम जायसवाल ने लोगों का आह्वान किया कि समाज में सभी लोगों को अपने स्वर्गीय बाबा श्री या परिवार के अन्य सदस्य जो समाज के लिए और अपने परिवार के लिए आदर्श रहे हो उनकी यादों को हमेशा तरोताजा बनाए रखने के लिए पौधरोपण करिए और उसकी हिफाजत करिए। विजय कुमार ने सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जायसवाल को पौधरोपण करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके स्वर्गीय पिता श्री की यह पौधे उन्हें हमेशा याद दिलाएगा और अच्छे मार्ग पर चलने की प्रेरणा देगा।