निरंतर सेवा की ओर अग्रसर लायंस क्लब गोंडा सेवा

बदलता स्वरूप गोंडा। माह जुलाई के प्रारंभ में लायंस क्लब गोंडा सेवा की नई टीम नए जोश के साथ सेवा की ओर अग्रसर है। बताते चलें कि एक जुलाई डॉक्टर्स डे के अवसर पर निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क जांच का कैंप डॉ डीके राव के हॉस्पिटल में लगाया गया था। जिसमें भारी बारिश होने के बावजूद भी सैकड़ों लोगों ने तमाम प्रकार की जांच जैसे बीएमडी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी आदि जांच कराकर एवं डॉक्टर से निशुल्क परामर्श लेकर लाभ उठाया था। इसी क्रम में 30 जुलाई 2023 को डॉक्टर संजय क्लीनिक पर ब्लड शुगर की निशुल्क जांच की कैंप लगाई गई, जिसमें 130 मरीजों ने निशुल्क जांच कराया। ठीक उसी के दूसरे 31 जुलाई को रात्रि में “जरूरत मंद को भोजन” कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा जिला महिला चिकित्सालय गोंडा में भर्ती मरीजों के तीमारदारों क़ो 150 भोजन का पैकेट वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम को लायन चंद्रकेश मिश्रा अध्यक्ष, लायन बसंत कुमार नेवटिया सचिव, लायन अजय मित्तल, लायन राजकुमार जायसवाल, लॉयन सुशील जालान, लॉयन राजीव अग्रवाल, लॉयन राजेश जायसवाल, लॉयन अजय गर्ग के श्रम सहयोग द्वारा सम्पादित किया गया।