बदलता स्वरूप सीतापुर। आज पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द, स्टोर, परिवहन शाखा, बैरक आदि का निरीक्षण किया तथा स्वच्छता के दृष्टिगत आवासीय परिसर आदि विभिन्न स्थानों की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तत्पश्चात महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जनपद के पत्रकार बन्धुओं से जनपद मे कानून एवम शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए प्रेस वार्ता की गयी।
