प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र प्रजापति का हुआ नागरिक अभिनंदन
बदलता स्वरूप सीतापुर। प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र प्रजापति का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन ग्राम पिपरी बेनी सिंह में किया गया जिस के मुख्य अतिथि जागरूक प्रजापति महासभा के एडवोकेट संस्थापक अध्यक्ष संतोष प्रजापति विशिष्ट अतिथि अवनीश चित्तौड़िया कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश प्रजापति द्वारा की गई। कार्यक्रम के आयोजक राकेश प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष बिसवा कार्यक्रम के सहयोजक विधानसभा अध्यक्ष हरगांव सरोज प्रजापति रामचंद्र प्रजापति का नागरिक अभिनंदन व कुम्हार रत्न 2023 सम्मान से सम्मानित करने का काम जागरूक प्रजापति महासभा द्वारा किया गया इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चंद्रशेखर प्रजापति ने कहा जागरूक प्रजापति महासभा आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के हर जनपद में अपनी कार्यकारिणी का गठन करने का काम करेगा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अवनीश चित्तौड़िया जी ने समाज को एकजुट रखने का संदेश दिया रमेश प्रजापति जी ने घर घर शिक्षा अभियान के ऊपर काम करने के लिए कुम्हार समाज के सभी युवाओं को प्रेरित किया आयोजक राकेश प्रजापति ने कहा कि कुम्हार समाज को तरक्की के रास्ते पर लाने के लिए जागरूक प्रजापति महासभा विधानसभा के सभी ब्लॉकों में जागरूकता अभियान चलाकर कुम्हार समाज को जागरूक करने का काम करेगा ।
सरोज प्रजापति ने जोशीले अंदाज में युवाओं में हुंकार जोश भरने का कार्य किया साथ ही साथ जो बुजुर्ग महिलाएं हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आवास दिलाने का काम हरगांव कमेटी के द्वारा कैसे आवास प्राप्त कर सकते हैं कैसे योजनाएं सरकार के द्वारा आ रही हैं उनको ज्यादा से ज्यादा कुम्हार समाज के लोगों तक पहुंचाने का काम जागरूक प्रजापति महासभा द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर मुख्य अतिथि संतोष प्रजापति जी ने सभी आयोजकों का धन्यवाद देते हुए देते हुए कहा कि हम प्रमुख तीन मांगों को लेकर जागरूक प्रजापति महासभा अनवरत संघर्ष करता रहेगा जागरूक प्रजापति महासभा की प्रमुख मांग समाज को ईट भट्ठे का लाइसेंस बिना किसी लाइसेंस के संचालित करने का काम की अनुमति सरकार प्रदान करें जो 60 साल से कुम्हार समाज के जो लोग हैं जो माटी कला से जुड़े हैं उनको पेंशन देने का काम भी सरकार करें और साथ ही साथ जो कुमार समाज को मिट्टी खोदने के लिए पट्टे आवंटित किए जाते हैं उसको भी सरलीकरण करके हमारे कुम्हार साम को आवंटित करने का कार्य सरकार करे । प्रजापति जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया दिया और सफल कार्यक्रम के लिए अपने आयोजकों को बहुत-बहुत धन्यवाद। नागरिक अभिनंदन प्राप्त कर चुके रामचंद्र प्रजापति ने जागो प्रजापति महासभा के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया भविष्य में जागरूक प्रजापति कुम्हार सभा का भविष्य उज्जवल हो ऐसी कामना की ।
इस अवसर पर जिला प्रभारी प्रदीप प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष सिधौली अखिलेश प्रजापति जी महामंत्री श्री रामानंद प्रजापति राधेश्याम प्रजापति जी सुरेश प्रजापति अयोध्या प्रजापति जगदीश प्रजापति रामखेलावन प्रजापति राम लखन प्रजापति शिव कुमार प्रजापति रामचंद्र प्रजापति बृजेश प्रजापति प्रदीप प्रजापति रमेश प्रजापति ओमकार प्रजापति ओम प्रकाश प्रजापति नवनीत प्रजापति कमलेश प्रजापति विधानसभा उपाध्यक्ष विश्व हिंदू प्रजापति विधानसभा प्रभारी प्रदीप प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष करण खुशीराम उपाध्यक्ष छोटेलाल जी ब्लॉक अध्यक्ष सरोज प्रजापति जी विधानसभा प्रवक्ता राजकुमार प्रजापति जी विधानसभा सदस्य राधेश्याम प्रजापति जी सर्वेश प्रजापति लक्ष्मी नारायण प्रजापति मनोहर प्रजापति सरवन प्रजापति नीलेश प्रजापति सूरत प्रजापति व राधेश्याम प्रजापति राम नरेश प्रजापति राधे लाल प्रजापति उमाशंकर प्रजापति महासभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पिंकी अरविंद प्रजापति व सैकड़ों की संख्या में प्रजापति समाज के बंधुओं बंधुओं महिलाएं उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal