बदलता स्वरूप बलरामपुर। उप जिलाधिकारी सदर राजेन्द्र बहादुर ने बताया कि शिकायतकर्ता तेज बहादुर शुक्ला पुत्र अरुण कुमार शुक्ला निवासी ग्राम आड़ार पाकड़ द्वारा इस आशय का शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मेरी आय बिना जांच किये अधिक लगा दिया गया है, जिसकी जांच कराई जाए।
उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में तहसीलदार बलरामपुर से जांच कराया गया, जांच आख्या में कहा गया कि क्षेत्रीय लेखपाल दुर्गा प्रसाद तिवारी द्वारा बिना जांच किए अधिक आय लिखा गया है जिससे कुल 72,000 वार्षिक आय प्रमाण-पत्र निर्गत हो गया है, जिसे निरस्त कर पुनः आय प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाना उचित है, एवम् लेखपाल के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किये जाने की रिपोर्ट भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय लेखपाल दुर्गा प्रसाद तिवारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुये आय प्रमाण पत्र संख्या-231820010031953, 231820010031955 एवं 231820010031958 निरस्त किया जाता है एवं आवेदक को पुनः प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु आवेदन करने के लिए निर्देशित किया जाता है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal