स्थानीय लोगो के आस्था का प्रतीक है बर्रौ माता थान
बदलता स्वरूप बलरामपुर। कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत जोरावरपुर ग्रामसभा में स्थित बर्रो माता मंदिर जाने वाले मार्ग को कुछ लोगो द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है। मार्ग खुलवाने के लिए हिंदू संगठन सहित जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन एस को सौंपा है। बता दें कि नगर सीमा से सटे बलरामपुर देहात के अंतर्गत जोरावरपुर ग्राम सभा के अंतर्गत बर्रौ माता मंदिर पुरातन समय से स्थित है। जो नगर व ग्राम वासियों के आस्था का केंद्र है। यहां हिंदू समाज के लोगो के शुभ कार्य आयोजित होते है। यह मंदिर तुलसीदास तालाब के पूरब बांध के पार व रानी तालाब हनुमान गढ़ी मंदिर से दक्षिण दिशा में है। काफी समय से मंदिर आने जाने का मार्ग कुछ लोगों द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है। बताते चले की मंदिर के बगल में कब्रिस्तान भी स्थित है। मंदिर का रास्ता अवरुद्ध होने के कारण लोगो को मंदिर आने-जाने में अत्यधिक असुविधा होती है। बुधवार को सभासद खलवा उत्तरी संदीप मिश्रा, रूपेश मिश्रा, डॉ तुलसीश दुबे, अक्षय शुक्ला, डी के पाठक सहित अन्य लोगो ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि कब्रिस्तान अपनी निर्धारित सीमा में रहे, परन्तु कब्रिस्तान द्वारा किये हुए अवैध कब्जे वाले हिस्से को मुक्त कराया जाए।
हिंदू संगठनों ने मांग की है की जल्द से जल्द मंदिर का रास्ता खुलवाया जाए और अवैध अतिक्रमण कर मंदिर का रास्ता अवरुद्ध करने वालो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाए। इस मामले में राजेंद्र बहादुर एसडीएम सदर, बलरामपुर ने बताया कि मंदिर के रास्ते को अवरुद्ध करने का मामला प्रकाश में आया है। लेखपाल को विवादित गाटा संख्या का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। जल्द ही इस प्रकरण का निस्तारण कर दिया जाएगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal