बदलता स्वरूप अयोध्या। श्री शिव कथा पुराण का आयोजन अवधपुरी कॉलोनी फेज एक अमानीगंज अयोध्या में रामा जिम सेंटर के पार्क के पास वन संरक्षक आवास के समीप 24 जूलाई 2023 से शुभारंभ किया गया जिसकी पूर्णाहुति 1 अगस्त 2023 को हुई। भंडारा कार्यक्रम आज 02 अगस्त 2023 को सायं 4 बजे से चल रहा है
मुख्य कथा वाचक मधुसूदनाचार्य जी महाराज के मुखारविन्द से कथा पान किया । जिसमें मुख्य यजमान आचार्य सुरेंद्र मिश्र जी रहें । श्री मिश्र जी ने शिव भक्तो से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में शिवभक्त आकर प्रसाद ग्रहण करें और हमें कृतार्थ करें ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal